कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में फिर से देश के अधिकतर हिस्सों में बेपटरी हो रहे जन-जीवन के बीच ग़रीबों के लिए केंद्र सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी एनएफ़एसए के तहत सरकार ग़रीबों को मई और जून महीने में 5 किलो अनाज देगी। इस योजना से देश के क़रीब 80 क़रोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।