केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप को ज़रूरी कर दिया है। यानी हर कर्मचारी को अब अपने मोबाइल फ़ोन में इस एप को इंस्टॉल क़रना आवश्यक होगा। सरकार ने कहा है कि इससे कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने में मदद मिलेगी और वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। केंद्र सरकार ने इस एप को तैयार किया है और यह आसपास में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिखाती है। यानी यह बताता है कि आपके क्षेत्र में कोई व्यक्ति संक्रमित है या नहीं और यदि है तो कौन सी जगह है। इसमें कोरोना वायरस से सुरक्षित और ख़तरे वाली जगह का पता चलता है।