देश भर के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुँचे। वे नयी पेंशन योजना का विरोध कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उनको पुरानी पेंशन योजना का ही लाभ दिया जाए।
पुरानी पेंशन योजना के लिए दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन
- देश
- |
- 1 Oct, 2023
क्या मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना की मांग के आगे झुकेगी? जानिए, आज रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने क्यों प्रदर्शन किया।

नयी पेंशन योजना को केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2004 से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानी एनपीएस के रूप में शुरुआत की थी। एनपीएस एक पेंशन के साथ साथ निवेश योजना है। यह योजना सुरक्षित और विनियमित बाजार आधारित रिटर्न के जरिए सेवानिवृत्ति का लाभ देती है। इस योजना का विनियमन पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण यानी पीएफआरडीए द्वारा किया जाता है। पीएफआरडीए द्वारा स्थापित राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास एनपीएस के अंतर्गत सभी जमा राशियों का मालिक है।