केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के प्रमुख को पत्र लिखकर सिविल सेवा निकाय से लैटरल एंट्री के लिए अपना विज्ञापन रद्द करने को कहा। नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मुद्दे पर दो दिनों से लगातार ट्वीट करके इसका विरोध कर रहे थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके खिलाफ आंदोलन की धमकी दी थी। बसपा प्रमुख मायावती ने भी दबी जबान से इसका विरोध किया था।
लैटरल एंट्री पर सरकार की फजीहत, मोदी ने कहा- विज्ञापन वापस लो, राहुल का दबाव रंग लाया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लैटरल एंट्री के मुद्दे पर नेता विपक्ष राहुल गांधी का दबाव मोदी सरकार पर काम कर गया। मोदी सरकार ने मंगलवार को निर्देश दिया कि यूपीएससी का लैटरल एंट्री के संबंध में विज्ञापन वापस लिया जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक पत्र के जरिए यह सूचना दी है। लेकिन इस पत्र में बहुत चालाकी से मोदी का महिमा मंडन करते हुए उन्हें आरक्षण की रक्षा के लिए समर्पित बताया गया। जबकि लैटरल एंट्री में किसी आरक्षण का पालन नहीं किया जाता। मोदी सरकार 2018 से लैटरल एंट्री के जरिए भर्तियां कर रही है।
