केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में जिस कथित बार को लेकर विवाद हुआ है, वहां से बार शब्द रविवार को हटा दिया गया। लेकिन युवक कांग्रेस ने उस छिपा दिए गए शब्द पर से कागज हटा दिया तो वहां फिर से बार लिखा नजर आने लगा। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा आदि को मानहानि का नोटिस भेजा है।
गोवा बार विवादः नाम क्यों छिपाया, वीडियो वायरल, ईरानी ने भेजा नोटिस
- देश
- |
- |
- 24 Jul, 2022
गोवा बार विवाद से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पीछा नहीं छूट रहा। हालांकि रविवार को उन्होंने तीन कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा है, जबकि कांग्रेस ने एक वीडियो वायरल करते हुए बताया कि किस तरह उस होटल के नाम में बार शब्द को छिपा लिया गया। इस बार का लाइसेंस किसी और शख्स को मिला था, जो अब मृत है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह बार ईरानी की बेटी चलाती है।
