अगर किसी कॉलेज में कोई सैनेटरी पैड मिल जाये तो क्या सिर्फ़ वहां के नियमों की ख़ातिर संस्थान की छात्राओं को इस बात के लिये मजबूर किया जाएगा कि वे कपड़े उतारकर इस बात का सबूत दें कि उन्हें पीरियड्स हो रहे हैं या नहीं। 21वीं सदी के आधुनिक समय में भी ऐसी घटना हुई है और यह घटना गुजरात के भुज में स्थित एक कॉलेज में हुई है। कॉलेज की हॉस्टल की छात्राओं से उनके पीरियड्स की स्थिति के बारे में जानने के लिये कपड़े उतरवाये गये। यह घटना सहजानंद गर्ल्स इंस्टीट्यूट में हुई है।