क्या आपको पता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब अप्रैल 1971 में थल सेना प्रमुख जनरल सैम मानेकशॉ को बुला कर बांग्लादेश की आज़ादी के लिए सेना भेजने और पूर्वी पाकिस्तान पर चढ़ाई करने को कहा था तो उन्होंने क्या कहा था? जनरल मानकशॉ ने साफ़ इनकार कर दिया था।
जब जनरल मानेकशॉ ने पाकिस्तान पर हमले के लिए इंदिरा गांधी को इनकार किया
- देश
- |
- 16 Dec, 2021
क्या आप जानते हैं कि जनरल मानेकशॉ ने अप्रैल 1971 में पाकिस्तान पर चढ़ाई करने से इनकार कर दिया था और इस्तीफ़ा तक देने की धमकी दे दी थी। क्या आज कोई ऐसा कर सकता है?

ऐसे समय जब सेना के वरिष्ठतम अफ़सरों में सत्तारूढ़ दल की नीतियों और सिद्धान्तों की हां में हां मिला कर अपने निजी स्वार्थ साधने की होड़ लग गई हो, जनरल मानेकशॉ का उदाहरण कई सवाल खड़े करता है।
चंद्रशेखर दासगुप्ता ने अपनी किताब 'इंडिया एंड द बांग्लादेश लिबरेशन वॉर' में लिखा है कि इंदिरा गांधी ने 28 या 29 अप्रैल 1971 को पूर्वी बंगाल की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई। उन्होंने जान बूझ कर पूर्वी पाकिस्तान नहीं कह कर 'पूर्वी बंगाल' कहा, जिससे यह पता चलता है कि वे अपने सलाहकारों और सहायकों से आगे सोचती थीं।