केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अब उनके इस बयान की चर्चा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि नेतृत्व को हार की ज़िम्मेदारी भी स्वीकार करनी चाहिए। मी़डिया में उनका यह कथन रिपोर्ट किया गया था।
उनके बयान को लेकर मीडिया में यह भी रिपोर्ट किया गया था कि अगर कोई उम्मीदवार हारता है तो इसका अर्थ यह है कि निश्चित रूप से उसकी पार्टी कमज़ोर हो गई होती है या वह लोगों का विश्वास जीतने में नाकाम रहा होता है।