#WATCH | PM @narendramodi welcomes Joko Widodo (@jokowi), President of the Republic of Indonesia for the historic #G20 Summit at Bharat Mandapam.@g20org @G20_Bharat @MEAIndia @PMOIndia#G20India #G20India2023 #G20 #G20Summit #BharatMandapam pic.twitter.com/UZ4GH4XOaW
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
- सम्मेलन शुरू होने पर पीएम मोदी मंच पर जहां बैठे, उनके आगे देश का नाम भारत लिखा था। भारत नेमप्लेट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
- जी20 के इस सम्मेलन के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का आधिकारिक तौर पर स्वागत किया। घोषणा के बाद एयू चेयरपर्सन अज़ाली असौमानी और पीएम मोदी गर्मजोशी से गले मिले।
- पीएम मोदी ने सबका साथ शब्द का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा- "सबका साथ की भावना को ध्यान में रखते हुए, भारत ने प्रस्ताव दिया है कि अफ्रीकी संघ को जी20 की स्थायी सदस्यता दी जानी चाहिए। मेरा मानना है कि हम सभी इस प्रस्ताव पर सहमत हैं। आपकी सहमति से (उन्होंने तीन बार ताली बजाई) )...,।"
- अफ्रीकी संघ 55 देशों का समूह है। उसे अब जी20 की स्थायी सदस्यता मिल गई है।
#WATCH | PM @narendramodi receives Li Qiang, Premier of the People's Republic of China at Bharat Mandapam, the venue for #G20 Summit in Delhi's Pragati Maidan.@g20org @G20_Bharat @MEAIndia#G20India #G20India2023 #G20SummitDelhi #BharatMandapam pic.twitter.com/TR50dgFps2
— DD News (@DDNewslive) September 9, 2023
अपनी राय बतायें