G20 शिखर सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। भारत मंडपम में विश्व के तमाम नेता धीरे-धीरे जुट रहे हैं। जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को बैठक हो चुकी है। दरअसल, शिखर सम्मेलन जी 20 से संबंधित हुई तमाम वर्किंग ग्रुप की बैठकों, पूरे वर्ष विभिन्न मंत्रिस्तरीय बैठकों और सहभागिता समूहों की रिपोर्टों पर विचार करेगा। इसका उद्देश्य गंभीर ग्लोबल मुद्दों को संबोधित करना है। एजेंडे में जलवायु परिवर्तन, ऋण, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और भूराजनीतिक संघर्ष पर चर्चा शामिल है। भारत इस बार G20 की अध्यक्षता कर रहा है। सभी की निगाहें विश्व नेताओं की संयुक्त घोषणा पर हैं, जिसमें आमराय की कमी अभी से नजर आ रही है।