प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीक़े से ‘सनातन’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मुद्दे पर अपने मंत्रियों को ‘सख़्त जवाब’ देने का निर्देश दिया है, उससे साफ़ है कि वे इसे 2024 के आम चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनायेंगे। उन्होंने ‘इंडिया बनाम भारत’ की बहस पर विराम लगाते हुए सनातन धर्म पर हमले को मुख्य मुद्दा घोषित कर दिया है। बीजेपी आईटी सेल के चेयरमैन अमित मालवीय ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के इस बयान को जिस तरह देश की 80 फ़ीसदी आबादी के ‘जनसंहार की योजना’ बताते हुए विपक्षी इंडिया गठबंधन को घेरा है, उसके बाद कोई संदेह की गुंजाइश रह भी नहीं जाती।
‘सनातन’ पर डॉ.आंबेडकर के सख़्त सवालों से टकराना पड़ेगा!
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की कथित अपमान टिप्पणी पर पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं से इसे मुद्दा बनाने को कहा है। यानी 2024 के आम चुनाव का नेरेटिव तय करने की कोशिश हो रही है। लेकिन भाजपा और पीएम मोदी इस बात को भूल रहे हैं कि सनातन की चिन्ता करते समय उन्हें बाबा साहब आंबेडकर के सख्त सवालों का भी सामना करना पड़ेगा। मनुस्मृति जलाने वाले आंबेडकर के सनातन विरोधी विचारों का पीएम मोदी और भाजपा के पास क्या जवाब है।
