पेगासस सॉफ़्टवेअर से 300 से ज़्यादा भारतीयों की अनधिकृत व ग़ैरक़ानूनी जासूसी की खबर फैलने के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि यह कैसे काम करता है कि किसी को भनक तक नहीं लगती है।
कैसे काम करता है पेगासस सॉफ़्टवेअर?
- देश
- |
- 20 Jul, 2021
पेगासस सॉफ़्टवेअर से 300 से ज़्यादा भारतीयों की अनधिकृत व ग़ैरक़ानूनी जासूसी की खबर फैलने के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि यह कैसे काम करता है कि किसी को भनक तक नहीं लगती है।

यह सवाल भी उठता है कि यह दूसरे सामान्य जासूसी उपकरण से अलग कैसे है। क्या इसकी कोई काट है यानी क्या इसे रोका जा सकता है?