4 महीने से ज्यादा वक्त तक कोई बदलाव ना होने के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर इनकी कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह 4 दिन में तीसरी बढ़ोतरी है। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपए और डीजल की कीमत 89.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है। घरेलू एलपीजी गैस का सिलेंडर भी मंगलवार को 50 रुपए महंगा हो गया था।