यूरोपीय संसद के 23 सदस्यों का दल कश्मीर दौरे पर है। इसी दल में से एक है फ़्रांस के 6 सदस्यों का दल। सभी एक ही पार्टी ‘नेशनल रैली’ पार्टी से हैं। नेशनल रैली यानी आरएन जून 2018 से पहले नेशनल फ़्रंट या फ़्रंट नेशनल के नाम से जानी जाती थी। चूँकि वे सभी एक मुसलिम बहुसंख्यक राज्य का दौरा कर रहे हैं तो इनके मुसलिमों के बारे में विचार ख़ास मायने रखते हैं। आइए जानते हैं कि ‘नेशनल रैली’ पार्टी और इनके नेताओं के मुसलिमों के बारे में क्या विचार हैं।