यूरोपीय संसद के 23 सदस्यों का दल कश्मीर दौरे पर है। इसी दल में से एक है फ़्रांस के 6 सदस्यों का दल। सभी एक ही पार्टी ‘नेशनल रैली’ पार्टी से हैं। नेशनल रैली यानी आरएन जून 2018 से पहले नेशनल फ़्रंट या फ़्रंट नेशनल के नाम से जानी जाती थी। चूँकि वे सभी एक मुसलिम बहुसंख्यक राज्य का दौरा कर रहे हैं तो इनके मुसलिमों के बारे में विचार ख़ास मायने रखते हैं। आइए जानते हैं कि ‘नेशनल रैली’ पार्टी और इनके नेताओं के मुसलिमों के बारे में क्या विचार हैं।
कश्मीर गए फ़्रांस के छह यूरोपीय सांसदों के मुसलिमों पर क्या हैं विचार?
- देश
- |
- 30 Oct, 2019
यूरोपीय संसद के 27 सदस्यों का दल कश्मीर दौरे पर है। इसी दल में से एक है फ़्रांस के 6 सदस्यों का दल। सभी एक ही पार्टी ‘नेशनल रैली’ पार्टी से हैं। क्या हैं उनके मुसलिमों के बारे में विचार हैं।

‘नेशनल रैली’ पार्टी घोर राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी विचारधारा वाली मानी जाती है। वह इसलाम और ‘इसलामी आतंकवाद’ का मुद्दा उठाती रही है और इसके नेता जब-तब विवादास्पद बयान देते रहे हैं। उनके बयान विवादास्पद ही नहीं, बल्कि ज़हर उगलने वाले रहे हैं।
मरीन ल पाँ ‘नेशनल रैली’ की अध्यक्ष हैं और वह भी इस दौरे पर दल में हैं। वह फ़्रांस से यूरोपीय संसद में चुनी गई सांसद हैं। इनके साथ ही फ्रांस से चुनी गईं जूली लीचेनतो, मैक्सेट परबकस, वर्जीनिया जोरोन, फ्रांस जैमेट और निकोला बे भी कश्मीर का दौरा करने वाले दल में हैं।