‘मैं ही पाँच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा और हमने किसी से 50:50 के फ़ॉर्मूले का वादा नहीं किया है’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गर्मा गयी है। बीजेपी-शिवसेना में चुनाव परिणाम के बाद अब तक जो शह-मात का खेल चल रहा था, उस पर राजनीतिक विश्लेषकों का यही आकलन था कि यह सत्ता में भागीदारी तय करने के लिए नूरा-कुश्ती जैसा ही है। लेकिन फडणवीस के इस बयान के बाद टकराव क्या निर्णायक मोड़ लेगा यह अटकलें लगने लगी हैं।
सीएम की कुर्सी पर घमासान, क्या बीजेपी के सामने झुकेगी शिवसेना?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Oct, 2019

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं और दोनों ही दलों में से कोई भी झुकने के लिए तैयार नहीं है।
दूसरी ओर, शिवसेना ने भी अपने तेवर तीख़े कर लिये हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है, ‘यहां कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हैं? हमें मजबूर नहीं करें दूसरा विकल्प चुनने को?’ तो क्या वाक़ई शिवसेना दूसरा विकल्प चुनने जा रही है? या बीजेपी के साथ शिवसेना के अलावा भी कोई नया साथी खड़ा हो गया है?