महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह पहेली अभी सुलझी नहीं है। लेकिन बुधवार को बीजेपी विधायक अपने दल का नेता चुनने जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पद को लेकर मातोश्री या यूं कह लें कि शिवसेना मुख्यालय की तरफ़ से जो जो संकेत आ रहे हैं, वह हैं - 'अभी नहीं तो कभी नहीं'। यानी शिवसेना इस अवसर को हर हाल में अपने पक्ष में करना चाहती है तथा आदित्य ठाकरे की ताजपोशी के हरसंभव प्रयास में जुटी है।