महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह पहेली अभी सुलझी नहीं है। लेकिन बुधवार को बीजेपी विधायक अपने दल का नेता चुनने जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पद को लेकर मातोश्री या यूं कह लें कि शिवसेना मुख्यालय की तरफ़ से जो जो संकेत आ रहे हैं, वह हैं - 'अभी नहीं तो कभी नहीं'। यानी शिवसेना इस अवसर को हर हाल में अपने पक्ष में करना चाहती है तथा आदित्य ठाकरे की ताजपोशी के हरसंभव प्रयास में जुटी है।
मुख्यमंत्री कौन? शिवसेना-बीजेपी में जोर-आज़माइश जारी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Oct, 2019

शिवसेना ने मंगलवार शाम को दोनों पक्षों के दो-दो नेताओं के बीच होने वाली बैठक को इसी बयान के आधार पर रद्द कर दिया।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंगलवार को दिये गये बयान कि - वह ही अगले पाँच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे, ने बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रहे शीत युद्ध को एकदम से भड़का दिया था। मुख्यमंत्री के बयान कि 'लोकसभा चुनाव के गठबंधन के समय ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद या 50:50 के फ़ॉर्मूले जैसा कोई वायदा नहीं किया गया था' ने आग में घी का काम किया। शिवसेना ने मंगलवार शाम को दोनों पक्षों के दो-दो नेताओं के बीच होने वाली बैठक को इसी बयान के आधार पर रद्द कर दिया।