यूपी पुलिस ने मुरादाबाद जिले के छजलैट में एक घर में बिना पूर्व अनुमति के एकसाथ नमाज पढ़ने के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह अपनी तरह का यूपी में पहला मामला है जब घर में नमाज पढ़ने पर केस दर्ज किया गया है। आमतौर पर यूपी के तमाम घरों में हिन्दू-मुसलमान अपने घरों में पूजा पाठ के सामूहिक आयोजन करते हैं, जिनमें 50-100 लोगों का जुटना मामूली बात है। लेकिन कभी किसी ने ऐतराज नहीं किया। इस मामले में भी छजलैट में जमात की नमाज का सामूहिक आयोजन था, जिसमें 30-40 लोग जुटे थे।