सांसद निधि यानी एमपी स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएडी) योजना पर कोरोना काल में कितने ख़र्च किए गए इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय को भी नहीं है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय इस सांसद निधि की निगरानी करता है और इसका कार्यान्वयन करता है।
सांसद निधि के पैसे वित्त मंत्रालय ने कहाँ ख़र्च किए, इसका पता ही नहीं!
- देश
- |
- |
- 21 Jul, 2022
कोरोना काल में क्या सांसद निधि के पैसे ख़र्च हुए थे? और यदि ये पैसे ख़र्च हुए थे तो वित्त मंत्रालय ने कहाँ ख़र्च किए? क्या इसका लेखाजोखा नहीं?

इसी मंत्रालय ने लोकसभा को एक लिखित जवाब में बताया है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एमपीएलएडी फंड यानी सांसद निधि को कोविड वर्षों- 2020-21 और 2021-22 के दौरान कैसे ख़र्च किया गया था। उसे यह भी जानकारी नहीं है कि क्या उनका पूरी तरह से उपयोग किया गया या नहीं।