बिलकिस बानो गैंगरेप केस में 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अब इस मामले में अंतिम सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख तय की है। सोमवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि सभी 11 दोषियों को नोटिस दिया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से जवाब और लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की खंडपीठ कर रही है।