loader

बिलकिस बानो गैंगरेप केस में अब सात अगस्त को होगी अंतिम सुनवाई 

बिलकिस बानो गैंगरेप केस में 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अब इस मामले में अंतिम सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख तय की है। सोमवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि सभी 11 दोषियों को नोटिस दिया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से जवाब और लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की खंडपीठ कर रही है। 
सुनवाई के दौरान बिलकिस बानो की वकील शोभा गुप्ता ने कहा कि याचिका में सभी दलीलें पूरी हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट में पेश हुईं वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने कहा कि गुजरात सरकार ने इन 11 दोषियों को क्षमा करने वाला मूल आदेश अब दिया है। हम उसमें जवाब देना चाहते हैं क्योंकि उसमें कुछ नए तथ्य हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर और  इंदिरा जयसिंह इस मामले में एक जनहित याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुई। 
इस दौरान बिलकिस बानो की वकील शोभा गुप्ता ने कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक 1 जून को सभी दोषियों को समाचार पत्रों के माध्यम से नोटिस दिए गए हैं। 7 जून को कोर्ट में दाखिल हलफनामा में इसकी जानकारी भी दी गई थी। वहीं गुजरात सरकार और केंद्र की सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मूल आदेश राज्य सरकार की ओर से रिकॉर्ड पर रखा गया है। अगर इसे याचिकाकर्ता अपने पास रखना चाहते हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं है। 
दोनों ही पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम अंतिम सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख तय कर रहे हैं। तब तक इससे जुड़े सभी पक्ष अपने जवाब, लिखित दलीलें कोर्ट में सबमिट कर दें। कोर्ट ने कहा कि सभी पक्ष ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिकाकर्ता के वकीलों से कहा कि आपकी लिखित दलीलें तर्कों पर केंद्रित होनी चाहिए। कोर्ट ने इन याचिकाओं पर अपना जवाबी हलफनामा दायर करने की भी अनुमति दे दी है। 
देश से और खबरें

15 अगस्त को रिहा हुए थे बिलकिस केस के दोषी

2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था। तब बिलकिस बानों करीब 21 वर्ष की थीं और पांच माह की गर्भवती थीं।  दंगे में उनकी तीन वर्ष की बेटी समेत परिवार के कई लोगों की हत्या भी कर दी गई थी। इस मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया गया था। ये सभी दोषी जेल में अपनी सजा काट रहे थे लेकिन पिछले वर्ष 15 अगस्त को गुजरात सरकार ने इन सभी दोषियों को जेल से रिहा कर दिया था। इसके बाद बिलकिस बानो ने 30 नवंबर 2022 को गुजरात सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दायर की थी। इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने भी जनहित याचिका दायर की थी।  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें