सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भाई-भतीजावाद, प्रताड़ना और ड्रग्स के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे फ़िल्म उद्योग ने खुला ख़त लिखकर क़रारा जवाब दिया है। लगातार इन आरोपों के कारण बॉलीवुड की प्रतिष्ठा पर आँच आने के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने यह ख़त लिखा है। इसने कहा है कि सुशांत की दुर्भाग्यपूण मौत के सहारे फ़िल्म उद्योग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस ख़त में भाई-भतीजावाद, प्रताड़ना और ड्रग्स के आरोपों को भी बेबुनियाद बताया गया है और कहा गया है कि यह 'नीच और दुष्ट ट्रोलिंग' की कारामात है।