फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत की एक्स गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक च्रकवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को शुक्रवार रात को गिरफ़्तार कर लिया है। सुशांत की मौत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी इस मामले में लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
रिया के भाई शौविक व सुशांत के सहयोगी सैमुअल को एनसीबी ने किया गिरफ़्तार
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Sep, 2020
एनसीबी ने सुशांत की एक्स गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक च्रकवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को शुक्रवार रात को गिरफ़्तार कर लिया है।

एनसीबी ने शुक्रवार सुबह शौविक च्रक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घरों पर छापेमारी की थी। छापेमार के बाद एनसीबी दोनों को पूछताछ के लिए ले गई थी। दिन भर में लगभग 8 घंटे तक दोनों से पूछताछ हुई और इसके बाद एनसीबी ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया।