फ़रवरी, 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म था, तब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि इस हमले से राजनीतिक फ़ायदा लिया गया। पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवालों के घेरे में थे और यह सवाल तब से लेकर बीती 29 अक्टूबर तक विपक्षी दल उठाते रहे थे।
विपक्ष पर प्रहार, मोदी बोले- पुलवामा हमले पर की भद्दी राजनीति
- देश
- |
- 31 Oct, 2020
पाकिस्तान के मंत्री फ़वाद चौधरी के बयान का जिक्र करते हुए मोदी शनिवार को विपक्ष पर ख़ूब बरसे।

लेकिन 29 अक्टूबर को पाकिस्तान के मंत्री फ़वाद चौधरी ने वहां की संसद में जो कहा, उसके बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है। फ़वाद चौधरी ने कहा था, ‘पुलवामा में जो हमारी क़ामयाबी है, वो इमरान ख़ान की क़यादत में इस कौम की क़ामयाबी है, उसके हिस्सेदार आप भी सब हैं, उसके हिस्सेदार हम भी सब हैं।’