राजस्थान में किसानों के मार्च के कारण दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रविवार को यातायात बाधित रहा। हालाँकि देर शाम तक यह आंशिक रूप से खुल गया। इससे पहले रविवार सुबह ही राजस्थान के शाहजहांपुर से हज़ारों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में निकले। वे हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थे और नारे लगाते चल रहे थे। नये कृषि क़ानूनों पर सरकार के साथ गतिरोध दूर नहीं होने पर किसानों ने अपना आंदोलन अब और तेज़ कर दिया है। उन्होंने शनिवार को ही घोषणा की थी कि वे दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रविवार को प्रदर्शन करेंगे। हज़ारों किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। अब सोमवार से यह प्रदर्शन और भी तेज़ होगा।