दिसंबर 2021 में किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के सदस्यों के भीतर मतभेद उभर आए, जिसके कारण एसकेएम (गैर-राजनीतिक) का निर्माण हुआ, जो बाद में किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) में बदल गया। जहां केएमएम 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' का आयोजन कर रहा है, वहीं एसकेएम 16 फरवरी को 'भारत बंद' का आयोजन कर रहा है।