कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश व हरियाणा में धरने पर बैठे किसानों ने गांधी जयंती के मौके पर एक दिन का उपवास रखा है।
गांधी जंयती पर कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों का उपवास
- देश
- |
- 3 Oct, 2021
दिल्ली की सीमा पर धरने पर बैठे किसानो ने गांधी जयंती के मौके पर उपवास रखा। लेकिन क्या इससे सरकार पसीज जाएगी?

सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक उपवास रखने वाले किसानों ने कहा है कि वे महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चल कर ही अपने मक़सद को हासिल करेंगे।
दस महीनों से धरने पर बैठे किसानों ने कहा है कि उनका आन्दोलन अब तक अहिंसक रहा है और यह आगे भी ऐसा ही रहेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि वे अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे, पर इसके लिए किसी तरह की हिंसा का सहारा नहीं लेंगे।