loader

किसान आंदोलन: सिंघू-टिकरी से लेकर रेवाड़ी-ग़ाज़ीपुर बॉर्डर तक जमावड़ा

नए कृषि क़ानूनों को लेकर मोदी सरकार से जंग का एलान कर चुके किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं। सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर पंजाब-हरियाणा और बाक़ी राज्यों से आने वाले किसानों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर ग़ाजीपुर बॉर्डर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आकर किसान डट गए हैं। हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी से लेकर पलवल और फरीदाबाद से लेकर गुड़गांव के बॉर्डर्स तक पुलिस को तैनात किया है, जिससे किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इससे पहले किसान सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल पर रहे। 

किसानों को भेजा प्रस्ताव

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ कृषि क़ानूनों के हर क्लॉज पर बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को लिखित में इसके लिए प्रस्ताव भेजा है और हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं जिससे आगे के दौर की बातचीत हो सके। उन्होंने एक बार फिर कहा कि ये क़ानून किसानों की भलाई के लिए हैं। 

तोमर ने ट्वीट कर कहा कि देशभर से आये अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने आज कृषि भवन में मुलाकात कर नए कृषि कानूनों के समर्थन में उन्हें ज्ञापन दिया है। 

मजदूरों, महिलाओं की होगी भागीदारी

किसान नेताओं ने कहा है कि 15 दिसंबर के बाद मजदूरों और महिलाओं की भी किसान आंदोलन में भागीदारी होगी और इस तरह यह आंदोलन और बढ़ा होता जाएगा। 

ताज़ा ख़बरें

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डटे

किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी डेरा डाला हुआ है। हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर पड़ने वाले रेवाड़ी बॉर्डर पर हरियाणा की पुलिस ने वही काम किया है जो पंजाब-हरियाणा की सीमा पर किया था। मतलब कि बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं, बैरिकेडिंग लगाई हुई हैं, जिससे कि किसान हरियाणा होते हुए दिल्ली न पहुंच सकें। 

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन को और मजबूत करने का एलान किसान नेता कर चुके हैं। इसी के तहत रविवार को राजस्थान के शाहजहांपुर से किसानों ने दिल्ली कूच किया था।

समर्थन में प्रचार कर रही बीजेपी

किसानों के आंदोलन से होश खोने की कगार पर बैठी मोदी सरकार और बीजेपी ने किसान चौपालों का कार्यक्रम शुरू किर दिया है। बीजेपी के आला नेता और मोदी सरकार के मंत्री देश के 700 जिलों में किसान चौपाल करेंगे और 100 प्रेस कॉन्फ्रेन्स भी की जाएंगी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी की किसान चौपालों की शुरुआत रविवार को पटना जिले के टेकबीघा गांव से की। यहां पर फिर उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग का जिक्र किया और सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रसाद ने इससे पहले भी कहा था कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत फ़ेल होने के पीछे टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्मेदार है। इसके अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आंदोलन में वामपंथी शामिल हैं। 

बीजेपी और मोदी सरकार जानते हैं कि किसान क़ानूनों को वापस लेने का मतलब है कि उनके समर्थकों सहित दुनिया भर में ये संदेश जाना कि नरेंद्र मोदी को पहली बार झुकना पड़ा। ऐसा मोदी सरकार और बीजेपी संगठन को क़तई बर्दाश्त नहीं होगा क्योंकि पीएम मोदी के झुकते ही बीजेपी का क़िला ढहने की आशंका है। 

केंद्र सरकार को अपनी ताक़त और एकजुटता का अहसास करा चुके किसानों ने आंदोलन को और तेज़ करने का एलान किया है।

नैरेटिव चलाने में जुटे

इससे पहले किसानों के आंदोलन को सिर्फ़ पंजाब का बताया गया लेकिन जब पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, एमपी और बाक़ी कई राज्यों में भी किसानों ने इन कृषि क़ानूनों की मुखालफ़त की तो सरकार और उसके समर्थकों ने पैंतरा बदला और कहा कि खालिस्तान समर्थक लोग इस आंदोलन को चला रहे हैं। अब जब किसानों ने कहा कि वे देश भर में टोल प्लाजा को फ्री करेंगे, बीजेपी के नेताओं-मंत्रियों का घेराव करेंगे, अडानी-अंबानी के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करेंगे और 14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे तो एक नया नैरेटिव चला दिया गया है कि किसानों के आंदोलन को कट्टर वामपंथियों ने हाईजैक कर लिया है। 

kisan andolan in delhi farmers at borders - Satya Hindi

शनिवार शाम को हुई सिंघु बॉर्डर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा था कि किसान संगठन चाहते हैं कि इन क़ानूनों को तुरंत वापस लिया जाए और उन्हें किसी भी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा था कि हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। 

सुनिए, किसान आंदोलन पर चर्चा- 

कई दौर की बातचीत के फ़ेल होने के बाद अब किसान लंबी और जोरदार लड़ाई के लिए मैदान में डट चुके हैं। सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा-पंजाब और कई राज्यों से किसानों का आना जारी है। ऐसे में जब किसान आंदोलन तेज़ होता जा रहा है तो सरकार के भी हाथ-पांव फूल चुके हैं।

देश से और ख़बरें

टोल प्लाजा किए थे फ्री

किसानों ने 8 दिसंबर के भारत बंद में अपनी ताक़त दिखाई थी। इसे विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला था। इसके बाद 12 दिसंबर को किसानों ने अंबाला में शंभु टोल प्लाजा, करनाल में बस्तारा टोल प्लाजा और यूपी-ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर पर छिजारसी टोल को फ्री कर दिया था। किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

मोदी सरकार ने जिस तरह कृषि क़ानूनों को लेकर देश भर में किसान चौपाल शुरू की हैं, उससे लगता है कि सरकार भी पीछे नहीं हटेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और ख़राब होंगे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें