कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे किसानों ने इसे तेज़ करने का फ़ैसला किया है। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने फ़ैसला लिया है कि 29 नवंबर से हर दिन 500 किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। बता दें कि 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है।
संसद सत्र के दौरान हर दिन दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान
- देश
- |
- 10 Nov, 2021
बीजेपी और मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती किसान आंदोलन है। दोनों चाहते हैं कि किसान आंदोलन का कोई हल जल्दी निकले। क्योंकि बीजेपी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के चुनाव में इसके असर को लेकर काफी चिंता है।

किसान मोर्चा ने कहा है कि किसान ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ संसद की ओर जाएंगे और संसद सत्र जारी रहने तक वे हर दिन ऐसा करेंगे। 26 नवंबर को किसानों के आंदोलन को एक साल का वक़्त पूरा होने वाला है।
इससे पहले अगस्त में किसानों ने संसद से कुछ दूरी पर स्थित जंतर-मंतर पर किसान संसद का आयोजन किया था।