loader
हरियाणा सीमा पर किसानों को रोकने की कोशिश में लाठी चार्ज और आंसू गैंस के गोले छोड़े गए

दिल्ली कूचः किसानों के घायल होने से मार्च रुका, केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान 

हरियाणा पुलिस के आंसू गैस के गोले से किसान नेताओं सहित कई किसानों के शुक्रवार को घायल होने के बाद, प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों-किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) (एसकेएम-एनपी) ने 101 किसानों के समूह को वापस बुलाने का फैसला किया। ये लोग दिल्ली की ओर मार्च कर रहे थे। फिलहाल दिल्ली मार्च रुका हुआ। इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है कि सरकार सभी कृषि उत्पादों पर एमएसपी देने को तैयार है।

इससे पहले हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को नौ महीने से अधिक समय से हरियाणा के अंबाला के पास शंभू सीमा पर डेरा डाले हुए किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, क्योंकि उन्होंने दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश करते हुए बैरिकेड तोड़ दिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक किसान को हिरासत में लिया गया, जबकि सरकार, जो इस साल की शुरुआत में किसानों के साथ चार दौर की बातचीत में शामिल थी, ने कहा कि वो उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सरकार से सार्वजनिक रूप से पूछा था कि किसानों से बात क्यों नहीं की जा रही है।

किसान मुख्य रूप से फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं और इससे पहले उन्होंने 13 फरवरी और 21 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च करने का प्रयास किया था। हालांकि, उन्हें पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर शंभू और खनौरी में सुरक्षा बलों ने रोक दिया था। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान तब से शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।

ताजा ख़बरें

किसान नेता सुरजीत सिंह फूल, सतनाम सिंह पन्नू, सविंदर सिंह चौटाला, बलजिंदर सिंह चाडियाला और मंजीत सिंह के नेतृत्व में 101 किसानों के एक समूह ने दोपहर 1 बजे संसद की ओर मार्च शुरू किया। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर विरोध स्थल पर हैं और राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने वाले 101 किसानों में से नहीं थे।

तिरंगे और अपने-अपने किसान संघों के झंडे लहराते हुए किसानों ने बैरिकेडिंग की एक लाइन तोड़ दी, लेकिन भारी सुरक्षा के साथ कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटीले तारों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। किसानों द्वारा बैरियर तोड़ने के बाद हरियाणा पुलिस ने और अधिक बैरिकेड लगा दिए।


किसानों के विरोध को देखते हुए, अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और उनके पास किसानों से निपटने के लिए पर्याप्त बल हैं। भारी बैरिकेडिंग की गई है और अंबाला प्रशासन ने पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Farmers coming to Delhi stopped at Haryana border, tear gas fired, lathi charge - Satya Hindi
किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए
किसान नेता पंढेर ने कहा कि किसान ट्रैक्टर लेने के बजाय पैदल मार्च करेंगे। पंढेर ने कहा, "हम पिछले आठ महीने से यहां बैठे हैं। इन आरोपों के जवाब में कि हमारे ट्रैक्टर भी तैयार हैं, लेकिन हमने पैदल दिल्ली तक मार्च करने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को खाप पंचायतों और व्यापारिक समुदाय के सदस्यों से समर्थन मिला।

किसानों का 6 दिसंबर का मार्च केंद्र सरकार के साथ महीनों से ठप पड़े संवाद के बाद हो रहा है। पंधेर ने किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए नए सिरे से चर्चा का आह्वान करते हुए कहा, "फरवरी में, हमने चार दौर की बातचीत की, लेकिन 18 फरवरी के बाद से कोई और चर्चा नहीं हुई है।"

कृषि मंत्री शिवराज का बयान

किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार सभी कृषि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान किसानों के लिए एमएसपी के मुद्दे पर पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह आश्वासन दिया।

देश से और खबरें
कृषि मंत्री का यह बयान उस दिन आया जब किसानों ने एमएसपी के लिए कानूनी समर्थन सहित मांगों के एक चार्टर के साथ दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू किया। चौहान ने कहा “मैं आपके माध्यम से सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की सभी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। यह मोदी सरकार है और मोदी की गारंटी को पूरा करने की गारंटी है।”
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें