पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण की मौत के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला (एफआईआर संख्या 0041) दर्ज की गई है। पंजाब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके बाद किसानों और पुलिस के बीच गतिरोध बुधवार देर रात समाप्त हो गया। किसानों ने गुरुवार 29 फरवरी को शुभकरण का अंतिम संस्कार कर दिया।
वीजा, पासपोर्ट कैंसल करने की धमकीः हरियाणा पुलिस शंभू और खनौरी सीमाओं पर हाल ही में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल लोगों के वीजा और पासपोर्ट रद्द करने की धमकी दी है। उसने यह मांग कोर्ट में भी की है। किसानों ने 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया था। उन्होंने कथित तौर पर ट्रैक्टरों से सीमेंट और कंटीले तारों की बाड़ भी हटा दी थी। इसी तरह की घटनाएं खनौरी और मूनक बॉर्डर पर भी हुई थीं।
अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर ली है और बैरिकेड तोड़ने और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोगों का विवरण जमा कर रही है। उन्होंने कहा- "हमने किसानों के विरोध के नाम पर पंजाब से हरियाणा आने में शामिल लोगों की पहचान की है। हमने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से उनकी पहचान की है। हम मंत्रालय और दूतावास से उनके वीजा और पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध करेंगे। उनकी तस्वीरें, नाम और पता पासपोर्ट कार्यालय को दिया जाएगा।"
अपनी राय बतायें