फ़ेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आँखी दास ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं और उनकी जान को ख़तरा है। द वाल स्ट्रीट जर्नल के इस ख़ुलासे के बाद आँखी दास विवादों में घिर गयी हैं कि उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं की ऐसी पोस्ट को हटाने से मना कर दिया था, जो घृणा फैलाने वाली थीं। आँखी दास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कुछ ट्विटर और फ़ेसबुक हैंडल का ज़िक्र किया है, जिनसे उन्हें कथित तौर पर धमकियाँ मिली हैं। हालाँकि पुलिस का कहना है कि शिकायत मिल गई है, लेकिन एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है और जाँच की जा रही है।
फ़ेसबुक हेट-स्पीच नियम विवादों में फँसी आँखी दास कौन हैं, धमकी क्यों मिली?
- देश
- |
- 16 Mar, 2022
फ़ेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आँखी दास ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं और उनकी जान को ख़तरा है। वाल स्ट्रीट जर्नल के एक ख़ुलासे के बाद आँखी दास विवादों में घिर गयी हैं।

आख़िर ये आँखी दास चर्चा में क्यों हैं? जिनका कल तक अधिकतर लोग नाम तक नहीं जानते होंगे वह आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में कैसे आ गईं? देश के मीडिया से लेकर अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बार ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ तक उन पर लंबी-लंबी रिपोर्टें छाप रहा है।