फ़ेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर आँखी दास ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं और उनकी जान को ख़तरा है। द वाल स्ट्रीट जर्नल के इस ख़ुलासे के बाद आँखी दास विवादों में घिर गयी हैं कि उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं की ऐसी पोस्ट को हटाने से मना कर दिया था, जो घृणा फैलाने वाली थीं। आँखी दास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कुछ ट्विटर और फ़ेसबुक हैंडल का ज़िक्र किया है, जिनसे उन्हें कथित तौर पर धमकियाँ मिली हैं। हालाँकि पुलिस का कहना है कि शिकायत मिल गई है, लेकिन एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है और जाँच की जा रही है।