इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) के संचालन पर विपक्ष की चिंताओं पर चर्चा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ बैठक के लिए अपना अनुरोध दोहराया है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सीईसी को पत्र लिखा है।
EVM वीवीपैटः इंडिया गठबंधन के नेता मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे, वक्त मांगा
- देश
- |
- |
- 2 Jan, 2024
इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है। इंडिया के नेता इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से बात करना चाहते हैं। ईवीएम से वोट देने के बावजूद लोग संतुष्ट नहीं हैं और वे अक्सर राजनीतिक दलों से इसकी शिकायत कर रहे हैं। हर चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी पकड़ी जाती है। लेकिन चुनाव आयोग बहुत आसानी से तमाम तर्कों को खारिज कर देता है।
