महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के कई आरोप लगे हैं। जिसमें चुनाव को ईवीएम के जरिये प्रभावित करने का आरोप भी है। राज्य के कई इलाकों से शिकायतें हैं कि उन्होंने जिस पार्टी को वोट दिया था, उसकी बजाय भाजपा का प्रत्याशी उन क्षेत्रों में जीता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता प्रशांत सुदामराव जगताप ने कहा है कि इंडिया गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। यह पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय चुनाव आयोग इतने बड़े विवाद में आया है। आयोग की छवि बचाने के लिए भाजपा अपनी पेशबंदी में जुट गई हैं।
EVM मामला सुप्रीम कोर्ट में फिर ले जाने की तैयारी, भाजपा ने पेशबंदी शुरू की
- देश
- |
- |
- 11 Dec, 2024
ईवीएम से चुनाव धांधली का मामला फिर तूल पकड़ रहा है। इस बार महाराष्ट्र इसका अगुवा बना हुआ है। महाराष्ट्र में जहां तमाम ग्राम पंचायतें विरोध कर रही हैं। वहीं शरद पवार के नेतृत्व में इस मामले को फिर से सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की तैयारी हो रही है। इस संबंध में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शरद पवार के नेतृत्व में बैठक भी की है।
