क्या कॉलेजियम की सिफ़ारिश के मुद्दे पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार में टकराव हो सकता है। लगता तो यही है क्योंकि गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस अकील क़ुरैशी को मध्य प्रदेश का चीफ़ जस्टिस बनाने की कॉलेजियम की सिफ़ारिश को केंद्र सरकार ने लौटा दिया है। सूत्रों के हवाले से इस बात का दावा किया गया है कि केंद्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से कहा गया है कि वह क़ुरैशी को जस्टिस बनाने की सिफ़ारिश पर फिर से विचार करे।
यह तीसरी बार है जब सरकार ने कॉलेजियम की सिफ़ारिश को लौटाया है। इससे पहले जस्टिस केएम जोसफ़ और वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यन के मामले में ऐसा हो चुका है।
जस्टिस क़ुरैशी: क्या एक बार फिर होगा न्यायपालिका-केंद्र में टकराव?
- देश
- |
- 29 Aug, 2019
क्या कॉलेजियम की सिफ़ारिश के मुद्दे पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार में टकराव हो सकता है।
