मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने आख़िरकार गुरुवार को अपनी पार्टी के विधायक यूसुफ़ तारीगामी से श्रीनगर में मुलाक़ात की। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तारीगामी बीमार हैं और उन्हें नज़रबंद रखा गया है। उनके घर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। येचुरी ने तारीगामी के घर पर कुछ घंटे बिताए। वह हवाई अड्डे से कार से तारीगामी के घर पहुँचे। मीडिया को उनके पास नहीं जाने दिया गया। इससे पहले येचुरी दोपहर में ही दिल्ली से रवाना हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इसकी बुधवार को ही इजाज़त दी है। इससे पहले केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन्हें वहाँ जाने से रोक दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।