भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में हाल के विधानसभा चुनावों के दौरान सबसे ज्यादा फंडिंग हुई। 2018 के मुकाबले इन राज्यों में 400% पैसा अज्ञात चुनावी बांडों से पहुंचा है। इंडियन एक्सप्रेस ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत एसबीआई डेटा प्राप्त किया। जिससे पता चलता है कि 6 नवंबर से 20 नवंबर तक हुई बिक्री में 1,006.03 करोड़ रुपये के चुनावी बांड बेचे गए और भुनाए गए। कुल फंडिंग का 99 फीसदी हिस्सा 1 करोड़ रुपये मूल्यवर्ग के बांड की बिक्री के जरिए जुटाया गया था।