चुनावी बांड का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को सबसे ज्यादा पैसा बांड के जरिए मिला है। उनका कहा है कि कांग्रेस तो पिछले 70 साल से वसूली में जुटी हुई थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार 16 मार्च को इसका जवाब दिया। जयरमाम रमेश ने कहा- हमेशा की तरह, अमित शाह अपने फूल टाइम काम में लगे हुए हैं, जो कि झूठ बोलना और भारत के लोगों को गुमराह करना है। वह जो तथ्य सामने रख रहे हैं, वे वह पूरी तरह गलत हैं।