चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी ही नहीं उनकी बहन और बेटे भी आयकर विभाग की जाँच के घेरे में हैं। पिछले कुछ दिनों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से लेकर डीके शिवकुमार पर जाँच एजेंसियों ने शिकंजा कसा है और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के ख़िलाफ़ ईडी ने केस दर्ज किया है।
लवासा की पत्नी ही नहीं, बहन और बेटे को भी आयकर विभाग का नोटिस
- देश
- |
- 25 Sep, 2019
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी ही नहीं उनकी बहन और बेटे भी आयकर विभाग की जाँच के घेरे में हैं।

अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने ख़बर दी थी कि चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल लवासा कर चोरी के आरोपों में आयकर विभाग के रडार पर हैं और उन्हें विभाग की ओर से 10 कंपनियों में निदेशक होने के संबंध में दिये आयकर रिटर्न को लेकर नोटिस जारी किया गया है। लेकिन अब जानकारी आई है कि लवासा की बहन शकुंतला लवासा को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। शकुंतला लवासा बच्चों की चिकित्सक हैं।