डोनल्ड ट्रंप के उकसावे पर उनके समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में घुस कर हिंसा, तोड़फोड़ और गोलीबारी करने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव पेश कर दिया गया है। हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में सोमवार को पेश इस प्रस्ताव पर मंगलवार को बहस होगी और उसके बाद इसी सप्ताह मतदान होगा।