डोनल्ड ट्रंप के उकसावे पर उनके समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में घुस कर हिंसा, तोड़फोड़ और गोलीबारी करने की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव पेश कर दिया गया है। हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेन्टेटिव्स में सोमवार को पेश इस प्रस्ताव पर मंगलवार को बहस होगी और उसके बाद इसी सप्ताह मतदान होगा।
क्या होता है महाभियोग, पद से कैसे हटाए जा सकते हैं ट्रंप?
- दुनिया
- |
- |
- 12 Jan, 2021

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ रीप्रेज़ेन्टेटिव्स में राष्ट्रपति ट्रंप को हटाने की माँग की गई है, उन पर पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है। क्या होता है महाभियोग, क्या है प्रक्रिया?
उकसावा
बता दें कि ट्रंप ने चुनाव की हार की वजह डेमोक्रेटिक पार्टी की धाँधली बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने 6 जनवरी को समर्थकों की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्हें उकसाया और कहा कि उनका 'चुनाव चुरा लिया गया है', 'उनकी जीत छीन ली गई है' और वे 'कमज़ोरी से अपने देश को फिर हासिल नहीं कर सकते।'