चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों में गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। जिन राज्यों के अधिकारियों के लिए आदेश जारी किए गए हैं उनमें- गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के स्थानांतरण का भी निर्देश दिया गया है। वैसे, चुनावों से पहले अधिकारियों के तबादले का फ़ैसला सामान्य क़दम के तौर पर देखा जाता है।