कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को आरोप लगाया था कि "(निवर्तमान) गृह मंत्री (अमित शाह) डीएम/कलेक्टरों को फोन कर रहे हैं। अब तक, उन्होंने उनमें से 150 से बात की है। यह स्पष्ट और निर्लज्ज धमकी है, जिससे पता चलता है कि भाजपा कितनी हताश है। लोगों की इच्छाओं का सम्मान होना चाहिए। 4 जून को मोदी, शाह और भाजपा बाहर हो जाएंगे, और इंडिया जनबंधन विजयी होगा। अधिकारियों को किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए और संविधान को बनाए रखना चाहिए।" जयराम रमेश के इस गंभीर आरोप का अमित शाह ने तो संज्ञान नहीं लिया लेकिन चुनाव आयोग ने जरूर लिया।