प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के अलावा चुनावी राज्य झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। यह खबर पीटीआई और एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है। झारखंड में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले केंद्रीय जांच एजेंसी का रांची कार्यालय दोनों पड़ोसी राज्यों में कुल 17 स्थानों को छापे में कवर कर रहा है।