प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरियों के बदले जमीन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित करीबी संबंधों वाले व्यवसायी अमित कत्याल को गिरफ्तार किया है।
लालू प्रसाद के इर्द-गिर्द कस रहा ईडी का शिकंजा, करीबी कारोबारी गिरफ्तार
- देश
- |
- |
- 11 Nov, 2023
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजेडी संस्थापक लालू प्रसाद यादव परिवार के नजदीकी कारोबारी अमित कत्याल को मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया है। यह मामला लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि वह लगभग दो महीने से पूछताछ के लिए एजेंसी के समन से बच रहे थे। लालू मोदी सरकार के प्रबल विरोधी हैं और वो भाजपा की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। 2024 के चुनाव को लेकर लालू और उनकी पार्टी की भूमिका बड़ी होने वाली है।
