वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई एफ़आईआर पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि उनपर लगाए गए ऐसे आरोप उनके बोलने की आज़ादी के संवैधानिक अधिकार पर हमला है। इसके साथ ही इसने विभिन्न राज्यों में असंगत आरोपों के आधार पर पत्रकारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की पुलिस में बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई है। एडिटर्स गिल्ड ने सोमवार को इस मामले में बयान जारी किया है।