'महंगाई डायन खाए जात है...' यह नारा अब बीजेपी के पीछे पड़ा है। 2014 से पहले यह कांग्रेस के पीछे पड़ा था। क्या बीजेपी इस नारे से पीछा छुड़ाने की कोशिश करती दिख रही है? पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस व खाने के तेलों के दामों को देखकर क्या लगता है? पेट्रोल के दाम आज लगातार सातवें दिन बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुँच गया है, वहीं डीजल 98.42 रुपए पर है। रसोई गैस सिलेंडर 900 रुपये का हो गया है और सरसों के तेल का दाम 260 रुपये प्रति किलो से भी ज़्यादा है। सब्जियों के दाम ने तो रसोई का बजट गड़बड़ाया ही है।
पेट्रोल, रसोई गैस, खाने वाला तेल... महंगाई ऐसे तो आम लोगों की कमर ही तोड़ देगी!
- देश
- |
- 2 Nov, 2021
क्या पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने का असर ही है कि दूसरी जीचों के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं? क्या सरकार महंगाई को काबू करेगी?

आज यानी 2 नवंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुँच गया है। वहीं डीजल 98.42 रुपए पर स्थिर है। देश के महानगरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 115.85 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर है। दाम बढ़ोतरी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर एक सवाल दागा है।