महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके परिवार से जुड़ी 1000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया गया है। इनमें से मुंबई के नरीमन टावर में बने निर्मल टावर की कुछ संपत्तियां, एक शुगर फ़ैक्ट्री और एक रिजॉर्ट भी शामिल है। यह आरोप है कि इन सभी संपत्तियों को अवैध रूप से ख़रीदा गया है।
अजित पवार और उनके परिजनों से जुड़ी एक हज़ार करोड़ की संपत्तियां जब्त
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Nov, 2021
आयकर विभाग से पहले ईडी ने भी अजित पवार के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी। विपक्षी दलों के नेता महाराष्ट्र में केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के ग़लत इस्तेमाल का आरोप लगाते रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक़, आयकर विभाग का कहना है कि अजित पवार और उनके परिवार को इन बेनामी संपत्तियों से फ़ायदा मिला है। इसे देखते हुए एंटी बेनामी एक्ट लगाया गया है। पिछले महीने भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने अजित पवार की बहनों के घरों और फर्म पर छापेमारी की थी।