loader

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ECI ईवीएम मेमोरी की जाँच तो कराएगा, पर ऐसी शर्तें? 

ईवीएम और वीवीपैट में छेड़छाड़ का शक हो तो अब उम्मीदवार इसकी जाँच करा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने इसके लिए 1 जून को सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रिया भेजी है। इसे चुनाव आयोग का दिशा-निर्देश भी कह सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों के सामने शर्तें रखी गई हैं। ये इतनी सख़्त शर्तें हैं कि शायद ही कोई उम्मीदवार ईवीएम की जाँच कराने की हिम्मत जुटा पाए!

ऐसी क्या शर्त है कि उस पर विवाद हो सकता है, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर इसके लिए सामान्य नियम क्या है। चुनाव आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि निर्वाचन क्षेत्र में पहले दो रनर-अप उम्मीदवार कथित छेड़छाड़ या संशोधन के लिए ईवीएम माइक्रोकंट्रोलर के सत्यापन यानी जाँच की मांग कर सकेंगे। ऐसा तभी किया जा सकेगा जब चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सात दिनों के अंदर इसके लिए आवेदन किया जाए। 

ताज़ा ख़बरें

चुनाव आयोग का यह एसओपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ भी साझा किया गया है। 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने के लिए निर्देश दिया था। 

सुप्रीम कोर्ट ने तब अपने आदेश में कहा था कि माइक्रोकंट्रोलर ईवीएम में बर्न मेमोरी की जांच इंजीनियरों की एक टीम द्वारा परिणाम घोषित होने के बाद सीरियल नंबर 2 और 3 में उम्मीदवारों के अनुरोध पर की जाएगी। ऐसा अनुरोध परिणाम घोषित होने के 7 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए। अदालत ने कहा था, 'वास्तविक लागत का भुगतान अनुरोध करने वाले उम्मीदवार द्वारा किया जाएगा। ईवीएम के साथ छेड़छाड़ पाए जाने पर खर्च वापस किया जाएगा।' 

सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश के आधार पर जारी चुनाव आयोग के एसओपी में शर्तें लगाई गई हैं। अन्य शर्तों के अलावा एक शर्त यह भी है कि चुनाव आयोग ईवीएम-वीवीपैट के प्रत्येक सेट की जाँच और सत्यापन के लिए 40,000 रुपये और 18% जीएसटी चार्ज करेगा।
eci verification sop for evm memory after sc order - Satya Hindi
इसी को लेकर कई लोग अब संदेह जता रहे हैं कि इतना शुल्क होने से कई उम्मीदवार जाँच की मांग कर ही नहीं पाएँगे। वरिष्ठ पत्रकार पूनम अग्रवाल ने यह सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है।

इसके अलावा भी कई शर्तें लगाई गई हैं। उम्मीदवार मतगणना के दिन से सात दिनों के भीतर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र या संसदीय क्षेत्र के लगभग 5% ईवीएम में सत्यापन करवा सकेंगे। यह 10 जून तक होगा।

ईवीएम निर्माताओं के इंजीनियरों के साथ उम्मीदवारों की मौजूदगी में जांच और सत्यापन किया जाएगा। चुनाव याचिकाओं के मामले को छोड़कर, यह प्रक्रिया परिणामों की घोषणा के दो महीने के भीतर पूरी होने की संभावना है।

देश से और ख़बरें

सत्यापन पर 5% की सीमा के संबंध में चुनाव आयोग ने कहा है कि एक विधानसभा क्षेत्र में यदि 400 मतपत्र इकाइयों, 200 नियंत्रण इकाइयों और 200 वीवीपैट का उपयोग किया गया है तो 20 बीयू, 10 सीयू और 10 वीवीपैट बर्न मेमोरी या माइक्रोकंट्रोलर का उपयोग इसके लिए किया जाएगा।

कुल मिलाकर परिणामों की घोषणा के दो महीने के भीतर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके लिए एक सुरक्षित हॉल बनाया जाएगा जिसमें ईवीएम इकाइयों के भंडारण के लिए स्ट्रांग रूम होंगे। इसको उम्मीदवारों की उपस्थिति में खोला और पूरा किया जाएगा और साथ में इसकी वीडियोग्राफी भी होगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें