अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा है कि देश चुन-चुन कर बदला लेगा। उन्होंने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के हर कृत्य का बदला लेगा।

गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में असम के बोरो समुदाय के नेता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की मूर्ति अनावरण और एक सड़क का नामकरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'अगर कोई सोचता है कि कायराना हमला उनकी जीत है तो उन्हें याद रखना चाहिए कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है। हर आतंकी को चुन-चुन कर जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने आतंकवाद को देश के हर कोने से उखाड़ फेंकने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा, 'हमारा संकल्प है कि देश के हर इंच से आतंकवाद को ख़त्म करेंगे, और यह पूरा होगा।'