शनिवार को टीवी चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल में एक सुर में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। सभी टीवी चैनलों और उनके साथ मिलकर एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों ने दावा किया है कि देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है और मोदी अपनी तरफ से निर्धारित किए गए 400 पार का लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेदार तरीके से सत्ता में वापसी कर रहे हैं। रविवार को पूरे दिन 'इंडिया' गठबंधन मीडिया की तरफ से बनाए गए इस मनोवैज्ञानिक दबाव से जूझता नज़र आया।