शनिवार को टीवी चैनलों पर दिखाए गए एग्जिट पोल में एक सुर में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। सभी टीवी चैनलों और उनके साथ मिलकर एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों ने दावा किया है कि देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है और मोदी अपनी तरफ से निर्धारित किए गए 400 पार का लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेदार तरीके से सत्ता में वापसी कर रहे हैं। रविवार को पूरे दिन 'इंडिया' गठबंधन मीडिया की तरफ से बनाए गए इस मनोवैज्ञानिक दबाव से जूझता नज़र आया।
क्या हारी हुई बाज़ी पलटने की कोशिश कर रहा है 'इंडिया' गठबंधन?
- विश्लेषण
- |
- |
- 3 Jun, 2024

लोकसभा के चुनाव नतीजे मंगलवार को आ जाएँगे, लेकिन इससे पहले आए एग्ज़िट पोल के नतीजों ने क्या इंडिया गठबंधन के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है?
क्या एग्जिट पोल ही नतीजे?
देश भर में ऐसा माहौल बन गया है मानो एग्जिट पोल के नतीजे ही असली चुनावी नतीजे हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता ने इस धारणा को और मजबूत किया है। पीएम मोदी ने रविवार को ताबड़तोड़ सात बैठकें कीं। इन बैठकों में उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन के एजेंडे पर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। सरकारी हल्कों से मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ पीएम मोदी ने इस कवायद के लिए अधिकारियों के साथ ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन किया। इन बैठकों की ख़बरें मीडिया में लीक करके प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में संदेश देने की कोशिश की है कि वो तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रहे हैं और चुनाव चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक ही आएंगे। अपनी सत्ता में वापसी और 4 जून के बाद अधिकारियों का काम बढ़ाने का दावा वह चुनाव से पहले भी कर चुके हैं।