अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मेडिकल सलाहकार डॉक्टर एंथनी फ़ॉची ने कहा है कि कोरोना टीके की दो खुराक़ों के बीच अंतराल बढ़ाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके बाद भारत सरकार ने कहा है कि कोवीशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर बढ़ाए जाने पर घबराने की ज़रूरत नहीं है, न ही इसे बदलने की ज़रूरत फिलहाल है।
फ़ॉची : दो खुराक़ों का अंतर बढ़ने से संक्रमण का ख़तरा, सरकार ने कहा, घबराएँ नहीं
- देश
- |
- 12 Jun, 2021
भारत सरकार ने कहा है कि कोवीशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर बढ़ाए जाने पर घबराने की ज़रूरत नहीं है, न ही इसे बदलने की ज़रूरत फिलहाल है।

बता दें कि पहले कोवीशील्ड के दो खु़राकों के बीच का अंतर केंद्र सरकार ने 4-6 सप्ताह रखा था, जिसे बाद में बढ़ा कर 12-16 सप्ताह कर दिया गया। उसी दरम्यान कोरोना टीके की किल्लत हो गई। इसे इस रूप में देखा जाने लगा था कि कोरोना टीका न होने की वजह से सरकार ने समय के अंतर को बढ़ा दिया है।
लेकिन सरकार का कहना था कि यह वैज्ञानिक शोध पर आधारित है और कोरोना टीके की कीई कमी नहीं है।