अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मेडिकल सलाहकार डॉक्टर एंथनी फ़ॉची ने कहा है कि कोरोना टीके की दो खुराक़ों के बीच अंतराल बढ़ाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके बाद भारत सरकार ने कहा है कि कोवीशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर बढ़ाए जाने पर घबराने की ज़रूरत नहीं है, न ही इसे बदलने की ज़रूरत फिलहाल है।