डोनाल्ड ट्रंप के ताज़ा फ़ैसलों से उनको ज़्यादा निराशा हो सकती है जो उनकी जीत का जश्न मना रहे थे और तरह-तरह की उम्मीदें पाले हुए थे! ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार शुरू करने से पहले ही भारत, चीन, रूस को ऐसी चेतावनी दे दी है जिससे इन देशों का अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध शुरू होने की संभावना है।
भारत, चीन, रूस को ट्रम्प ने धमकाया- डॉलर को कमजोर किया तो 100% टैरिफ
- देश
- |
- |
- 1 Dec, 2024
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन, रूस जैसे देशों वाले ब्रिक्स समूह को कड़ी चेतावनी दी है। तो क्या अब पश्चिम और ब्रिक्स के बीच व्यापार युद्ध की परिस्थिति बन रही है?

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नौ देशों के समूह ब्रिक्स को धमकी दी है कि यदि वे अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का काम करेंगे तो उन पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। उनकी धमकी ब्रिक्स के देशों पर केंद्रित है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। तुर्की, अजरबैजान और मलेशिया ने सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है, और कई अन्य देशों ने इसमें शामिल होने में रुचि दिखाई है।