केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज के निदेशक प्रो. केएस जेम्स को निलंबित कर दिया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसका कारण संस्थान में हुई कुछ नियुक्तियों-भर्तियों में अनियमिताओं की शिकायत मिलना बताया है। शिकायतो की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होने के लिए किया गया निलंबन इसे बताया गया है। यह संस्थान इसी मंत्रालय के अधीन काम करता है।